संस्थान परिसर में खेल मैदानों के लिये पर्याप्त स्थान है। मैदान में मानक 400 मीटर का ट्रैक बना हुआ है। वाॅलीबाल, खो-खो, कबड्डी, हाॅकी, बास्केट बाॅल, बैड मिन्टन एवं टेबल टेनिस आदि के खेल मैदान बने हुए है। छात्राएं प्रतिदिन सायंकाल अपनी रूचि के अनुसार खेलों में भाग ले सकती है। जिम्नास्टिक में फ्लोर एक्सरसाइज के लिए मानक माप के गद्दे, क्रेशमेट, वाॅल्टिंग हाॅर्स, बीम, अन-इवन-बार आदि उपकरण है एवं दक्ष जिम्नास्टिक कोच नियुक्त है। संस्थान की छात्राओं ने न केवल शैक्षिक गुणवत्ता को प्रमाणित किया है अपितु संस्थान की छात्राएं खेल जगत मे भी विद्यालय, महाविद्यालय, राज्य व राष्ट्रीय स्तरांे पर आयोज्य जिम्नास्टिक, कबड्डी, वाॅलीबाल, खो-खो, हाॅकी आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त कर नित-नूतन कीर्तिमान स्थापित करती रही है। इन्होंनें संस्थान को राज्य, राष्ट्र व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर समूचे राजस्थान का नाम राष्ट्रीय पटल पर उजागर किया है। मनीषा (कबड्डी), गणपति ताण्डी (हाॅकी), अनिता (खो-खो) आदि खिलाड़ी छात्राओं पर संस्थान गर्व करता है। हाल ही में संस्थान की बेटी पूजा चैधरी का ‘स्पोटर््स आॅथोरिटी आॅफ इण्डिया’ के सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस, नई दिल्ली द्वारा सत्र 2018-19 के लिये अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ है। प्रशिक्षण अवधि में छात्रा को भोजन, आवास, चिकित्सा, बीमा आदि सम्बन्धी सुविधाएं मुहैया करवाई जायेगी।